MIND - DELUSIONS - alone, being - dead and still; and all about her were (RUBRIC)

MIND - DELUSIONS - alone, being - dead and still; and all about her were

rhus-t.

1. मरीज को लगता है कि मैं दुनिया में अकेला हूं‌।

मरीज - मेरे साथ कोई नहीं है। घर में लोग तो बहुत सारे हैं पर सब लोग मेरे लिए मरे हुए हैं। रात को जब मुझे बेचैनी हो रही थी तो सब मुर्दे के जैसे सो रहे थे, कोई मुझे मदद नहीं किया।

2. मरीज - मैं अकेला हो गया हूं। ऐसा लग रहा है कि मेरे आस-पास के लोग मर गए हैं और बेजान से नजर आ रहे हैं।

3. मरीज - डॉक्टर साहब मेरे घर में सब लोग हैं पर मेरे लिए मरे के समान हैं। कोई मेरे ऊपर कुछ ध्यान ही नहीं देता है। यहां तक बच्चे भी मेरे ऊपर ध्यान नहीं देते हैं। डॉक्टर साहब मैं घर में बिल्कुल अकेली हूं। आपसे दवा भी लेकर आने वाला कोई नहीं है घर में। कहने को तो सभी हैं बाल-बच्चे पोते नाती। वह लोग बिल्कुल सिर्फ नाम के हैं मेरे काम के नहीं। मैं दर्द से छटपटा रही थी। कि तुम लोग मेरे लिए कुछ करो लेकिन घर वालों ने मेरे ऊपर ध्यान ही नहीं दिया। किसी ने एक ग्लास  पानी तक नहीं दिया मानो घर में कोई है ही नहीं, सब मरे हैं।

4. मरीज को लगता है कि वह एकदम अकेले पड़ गया है। उसके आसपास के सभी लोग की मृत्यु हो गई है, बिल्कुल शांत हो गए हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है।

No comments:

Featured Post

Patient's common version of Homeopathic rubric in Hindi - 22

नमस्कार दोस्तों! हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट Patient's common version of Homeopathic rubric in Hindi - 22 में आपका स्वागत है! इसी सीरीज के प...

ads
Powered by Blogger.