MIND - DISCOMFORT (RUBRIC)

MIND - DISCOMFORT

1. Discomfort - असहजता। मरीज का एहसास है। इसमें हो सकता है कि सामने वालों को मालूम चले या न चले।

मरीज - मुझे मजा नहीं आ रही है। कुछ कुछ हो रहा है। कुछ अच्छा नहीं लग रहा है।

2. मरीज - गले में हमेशा खींच खींच लगी रहती है। अच्छा महसूस नहीं होता है।

3. मरीज - बेचैनी सी नीचे होता है।

4. अंदर से मरीज को कुछ अच्छा नहीं लगता है, कुछ मजा नहीं आ रहा है। सहजता Feel नहीं होती है।

Discomfort मे मरीज की बेचैनी आपको दिखेगा नहीं Restless में मरीज छटपटाता है।

5. कुछ मजा नहीं आ रहा है जैसे जूते टाइट हो या कपड़े टाइट हो। आराम से बैठ नहीं पा रहे हैं कभी इधर कभी उधर। अंदर ही अंदर Discomfort का एहसास होता है। दांत के अंदर कुछ फस गया तो दर्द नहीं करता बल्कि Discomfort होता है। मजा नहीं आ रहा है। अच्छा नहीं लग रहा है।

6. मरीज के चेहरे पर कुछ दाग है। लोगों के बीच में बैठने पर असहजता महसूस करता है।

7. मरीज - जब कब्जियत हो जाती है तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता। मुझे अंदर से कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। परेशानी सी लगी रहती है। मजा नहीं आ रहा है। अच्छा नहीं लग रहा है। अंदर से कुछ कुछ होता है। मन बेचैन होगा तो हमें दिखाई नहीं देगा।

DD Restless - मरीज बेचैन होता है, मन बेचैन है, शरीर बेचैन है, यह दोनों रहेगा तो हमको Restless दिखाई देगा। बेचैनी सबको दिखेगी। मरीज स्थिर नहीं बैठता है।

No comments:

Featured Post

Patient's common version of Homeopathic rubric in Hindi - 22

नमस्कार दोस्तों! हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट Patient's common version of Homeopathic rubric in Hindi - 22 में आपका स्वागत है! इसी सीरीज के प...

ads
Powered by Blogger.