MIND - EXHILARATION - alternating with - cares (RUBRIC)
MIND - EXHILARATION - alternating with - cares
op.
डॉक्टर
- इसको लेकर क्या सोच रहती है?
मरीज
- कोई सोच नहीं रहती है, जो हुआ है उसकी दवा ले रहा हूं, बाकी कोई चिंता नहीं है। इसको
लेकर कोई चिंता नहीं रहती है, ऐसा नहीं है कि मैं इसको किसी के सामने छुपाने की कोशिश
करता हूं। मैं हर जगह आराम से जाता हूं, सबके बीच में खुश रहता हूं, आनंदित रिटायर्ड
लाइफ जी रहा हूं। अभी कुछ दिनों से बढ़ गया है इसलिए मैंने सोचा आप से इलाज करवा लू।
अभी तक कुछ ना कुछ इलाज चल ही रहा है।
डॉक्टर
- इस तकलीफ को लेकर आपको कोई चिंता नहीं है, आप हमेशा खुश और आनंदित रहते हैं, फिर
इलाज का विचार मन में क्यों आता है?
मरीज
- शरीर में कोई भी बीमारी है तो उसका नियमित इलाज जरूरी है, इसलिए मैं इसका नियमित
इलाज करवा रहा हूं और खाने-पीने में भी ध्यान देता हूं। ऐसा कोई विरुद्ध आहार नहीं
खाता हूं जिससे यह बीमारी ज्यादा हो जाए।
No comments: