MIND - FASTIDIOUS (RUBRIC)
MIND - FASTIDIOUS
1. Not
Easy To Satisfied By Anyone - मरीज इतना कमियां निकालता है कि किसी और व्यक्ति द्वारा
वह Satisfy होता ही नहीं। बहुत मुश्किल है।
मरीज
जल्दी संतुष्ट नहीं होता है किसी बात से। Ex.
मरीज
बीमार है और पानी मांगा। अगर मा ने पानी गिलास भरकर लाई तो, बोलेगा कि इतना क्यों भर
कर लाए! थोड़ा कम लाना चाहिए ना। कोई कम लाया तो बोलेगा सिर्फ आधा गिलास! पूरा भरकर
लाना चाहिए था ना। गर्म पानी मांगा तो बोलेगा कि इतना गरम पानी! थोड़ा ठंडा लाओ।
2. मरीज
को Easily Satisfy नहीं कर पाते हैं। उसका स्वभाव इस तरह का होता है कि घर वाले के
लिए खुश कर पाना मुश्किल होता है। अगर पत्नी ने कपड़ा प्रेस किया तो थोड़ा भी कुछ गड़बड़
रहेगा तो बोलेगा कि अरे यह भाग अच्छे से प्रेस नहीं हुआ है।
3. ऐसे
लोगों को खुश करना इतना आसान नहीं है। ऐसे आदमी अपने काम में इतना Perfection चाहते
हैं, और जैसा वह चाहते हैं, वैसा Perfectness. बहुत आसानी से संतुष्ट नहीं होंगे।
4. थोड़ी
सी भी काम में कमी ना छोड़ना। शिकायत का मौका ना देना।
5. मरीज
- मैं जिस चीज को जैसा रखूंगा, वैसा ही होना चाहिए।
6. तकलीफ
के वक्त मरीज का मिजाज ऐसा हो जाता है कि जिसको संतुष्ट करना घर के लोगों को मुश्किल
हो जाता है।
मरीज
का पति - हम लोग करते हैं, लेकिन इनको संतुष्टि नहीं होती है।
No comments: