MIND - COMPLAINING - injury; of imaginary (RUBRIC)

MIND - COMPLAINING - injury; of imaginary

Hyos.

{COMPLAINING  injury, of supposed (Complete) 2 hyos}

1. इसमें बीमारी का नाम बोलता है जो संभावित है।

2. मरीज उस चीज का कंप्लेन करेगा जो होने वाला है।

मरीज - डॉक्टर साहब मैं यह दवा लूंगा और आगे जाकर लिवर डैमेज होगा तो उसको कौन देखेगा!  {उस चीज का शिकायत करेगा, जो अभी डैमेज हुआ नहीं है। (कंप्लेनिंग Tone) इसमें मरीज बोलेगा (कंफर्म) यही चीज होगा। लिवर डैमेज होना ही होना है।}

3. मरीज - डॉक्टर साहब आप की दवा नुकसान तो नहीं करेगा? (मरीज उस चीज का Complain करता है जो अभी हुआ नहीं है।)

4. मरीज - डॉक्टर साहब आप की दवा कहीं गरम तो नहीं पड़ेगी? वैसी दवा नहीं देना जैसे पहले दिए थे। (यहां पर शिकायत पिछले बार दवा दिए थे तकलीफ हो गई थी।) पिछला डॉक्टर दवा दिया था, तकलीफ हो गई थी। कहीं आपके दवा से तकलीफ तो नहीं होगा ना? मरीज Injury होने के पहले से ही शिकायत कर रहा है। जो कि होने की संभावना है।

5. मरीज - एलोपैथिक की दवाइयां केमिकल वाली दवाइयां होती है। लेकिन अब उसको नहीं खाना है। मैंने डॉक्टर से बोला, आप दवाइयों की खुराक कम कर दीजिए, भविष्य में तकलीफ देगा। लेकिन वह लोग बोलते हैं कि यह तो खाना ही पड़ेगा।

6. मरीज - डॉक्टर साहब ऐसी दवा मत देना कि तकलीफ बढ़ जाए।

7. मरीज - ऐसी दवा मत दे देना कि मेरा किडनी खराब हो जाए।

मरीज - डॉक्टर साहब ऐसी दवा मत दे देना कि मेरा पेट ही खराब हो जाए।

Dd MIND - DELUSIONS - injury - about to receive injury; is

मरीज - डायबिटीज हुआ है तो किडनी खराब होगा ही।

Dd Fear Injury - मरीज - ऐसा ना हो कि डायबिटीज के चलते मेरा किडनी खराब हो जाए।

No comments:

Featured Post

Patient's common version of Homeopathic rubric in Hindi - 22

नमस्कार दोस्तों! हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट Patient's common version of Homeopathic rubric in Hindi - 22 में आपका स्वागत है! इसी सीरीज के प...

ads
Powered by Blogger.